सहारनपुर चिलकाना क्षेत्र के गांव पैरागपुर में सिंचाई

सहारनपुर चिलकाना क्षेत्र के गांव पैरागपुर में सिंचाई एवं जन संसाधन विभाग के राजबाहे कि पटरी पर खड़े सरकारी कीमती शीशम के पेड़ काट लिए गए है सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जिससे अनजान है सहारनपुर तहसील सदर ब्लॉक सरसावा के गांव पैरगपुर मे सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के राजबाहा पिलखनी के मील 4 फूलोंग 6 व 7 मध्य पटरी दाई से सरकारी कीमती शीशम के पेड़ रात्रि के अंधेरे में काट लिए गए हैं उक्त प्रकरण में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी की भूमिका संघेधित है बताई जा रही है जिसे लेकर ग्रामीणों में रोस है।

 

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment