सहारनपुर से न्यायालय समाचार
थाना जनकपुरी क्षेत्रांतर्गत एक युवक को हुई 10 साल कारावास की सजा
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के कुशल निर्देशन में एवम पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कडे एक्शन के चलते
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल माननीय न्यायालयो के मामलों मे भी चल रहें है सख्त
2 नाबालिग लडकियो को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद छेड़छाड़/दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के मामले मे एक अभियुक्त को हुई 10 साल कारावास की सजा तथा लगा अर्थदंड
नामजद तीन अभियुक्तो में से अमन व नाहर की नामजदगी गलत पाए जाने पर पंजीकृत मुकदमे से हुए बाहर
थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन में हेड कांस्टेबल एवम पेरोकार प्रीतम का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान
अभियुक्त को सजा दिलाने में एडीजीसी विवेक कौशिक एवम विवेचक उपनिरीक्षक वीर सिह का भी रहा एक बड़ा योगदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल अब माननीय न्यायालयो के मामलों में भी चल रहे है सख्त।सन 2022 मे 2 नाबालिग किशोरियो के साथ छेड़छाड़/दुष्कर्म एवम पोक्सो एक्ट के मामले में एक अभियुक्त हैदर पुत्र अलीहसन को माननीय न्यायालय से हुई 10 साल कारावास की सजा तथा लगा 25 हजार रुपए का अर्थदंड।आपको बता दें,कि सहारनपुर निवासी एक महिला का आरोप था,कि अभियुक्त हैदर पुत्र अली हसन निवासी गोविंद नगर थाना सदर बाजार,नाहर पुत्र संजय निवासी बेरीबाग थाना जनकपुरी एवम अमन पुत्र आनन्द निवासी बेदी गली कोतवाली नगर उसकी 2 नाबालिग पोतियों से छेड़छाड़ करते हुए बहला फुसलाकर भगा ले गए।जिस मामले में थाना जनकपुरी पुलिस ने दिनांक 15-4-2022 को एक मुकदमा आईपीसी की धारा 354/354-घ/363 एवम 7/8 पोक्सो एक्ट मे पंजीकृत करते हुए जब निष्पक्ष जांच की,तो इस मुकद्दमे मे 2 युवको नाहर व अमन की नामजदगी गलत पाई गई,जिन्हें पुलिस ने पंजीकृत मुकदमे से बाहर कर दिया तथा नामजद हैदर पुत्र अलीहसन की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया गया था।लगभग 3 साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एडीजे-13 द्वारा अभियुक्त हैदर को आईपीसी की धारा 354/354-डी/363/376/पोक्सो की धारा 3/4 व 3(2)(5)-3(2)(5)-ए,एससी/एसटी एक्ट मे दोषी मानते हुए कल देर शाम 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई तथा लगाया 25 हजार रूपए का अर्थदंड।अभियुक्त को सजा दिलाने में जहां थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन में पेरोकार प्रीतम की जबरदस्त पेरवी रही,तो वही एडीजीसी विवेक कौशिक,उपनिरीक्षक व विवेचक वीर सिंह का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।इस मामले में मानिटरिंग सैल की पेरवी भी सराहनीय योग्य रही।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़