27 दिन से ड्राइवर और ट्रांसर्पोट वालों की मिली भगत से 24 लाख से अधिक का माल गायब

यमुना नगर हरियाणा से
ब्यूरोचीफ संदीप गाँधी की रिपोर्ट

27 दिन से ड्राइवर और ट्रांसर्पोट वालों की मिली भगत से 24 लाख से अधिक का माल गायब

जिला पुलिस गीता जयंती और किसान आंदोलन में व्यस्त

प्लाई बोर्ड सहित गायब हुए ट्रक को लेकर प्लाई बोर्ड व्यापारी यशपाल और मुनीष अग्रवाल एवं उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल आज मिले
पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल से।

मामला बीते मास 9 नवंबर का है कि
यमुनानगर के इंडस्ट्रियल ऐरिया की योगेश लेमिनेटस से एक ट्रक माईका और प्लाई बोर्ड लेकर 9-11-2024 को असम की रारा प्लाईवुड के लिए निकला पर आज तक वहां नहीं पहुंचा।

योगेश लेमिनेटस के मालिक यशपाल व मुनीष अग्रवाल ने दस दिन स्वयं तलाशने के बाद
19/11/2024 को मुकदमा नंबर 1108 धारा 316(3) के तहत सीटी पुलिस यमुनानगर को ट्रक संख्या HP11A-9165 के चालक और ट्रांसर्पोटर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

हालात ये हैं कि ट्रक चोरी हुए 27 दिन बाद चालक और ट्रांसर्पोट मालिक फरार तो हैं ही,
साथ ही उन्होंने अपने मोबाइल भी बंद कर दिए हैं।

रिपोर्ट दर्ज हुए 17 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

व्यापार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल संग आज पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल संग मुलाकात में उन्होनें बताया कि अभी पुलिस और सी आई ए विभाग गीता जंयती कुरुक्षेत्र और किसान आंदोलन में शंभु बार्डर पर व्यस्त है।

अब मामला मेरे संझान में आ गया है और मैनें अधिकारियों को काम पर लगा दिया है शीघ्र ही उचित कार्रवाई कर समाधान किया जाएगा।

मौके पर पीड़ित पक्ष के यशपाल,मनीष व उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल,कार्यकारी जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता सचिव विजय सेठी, प्रदेश प्रभारी संदीप आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment