सुनहुली गांव में खेत की जुताई करते समय रोटरबेटर की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत,पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुनहुली गांव का है। जहां के रहने वाले विकास पटेल पुत्र इंद्रजीत पटेल उम्र करीब 28 वर्ष यह गुरुवार की रात्रि ट्रैक्टर में रोटावेटर से जुताई कर रहा था। तभी ट्रैक्टर के नीचे गिरने से रोटावेटर की चपेट पर आ गया जिससे रोटावेटर में कुचलने से मौत हो गई। जैसे ही अन्य लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंची बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा आज शुक्रवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसका आज दोपहर 2:00 बजे से पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकार सौरभ सिंह में बताया कि घटना की जानकारी हुई है 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट