जिला पंचायत ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे अवैध वसूली की जाँच को पहुँची टीम

खबर सहारनपुर से

 

जिला पंचायत ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे अवैध वसूली की जाँच को पहुँची टीम।।

 

लखनऊ से आयी टीम शिकायतकर्ता रामकिशन उर्फ रामू चौधरी के साथ पहुँची मौके पर।।

 

जनपद सहारनपुर में जिला पंचायत ठेकेदार द्वारा खनन क्षेत्र से हटकर मुख्य जिला मार्गों पर नाका लगाकर खनिज का परिवहन कर रहे वाहनों से जमकर अवैध वसूली की जाती है। जिसको लेकर स्थानीय जिला पंचायत सदस्य रामकिशन उर्फ रामू चौधरी ने शासन सहित विभाग के आला अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी। शिकायत के पीछे मनसा एक ही थी कि जिस तरह जनपद सहारनपुर में जिला पंचायत ठेकेदार द्वारा खनन क्षेत्र से हटकर मुख्य जिला मार्गों पर नाका लगाकर खनिज का परिवहन कर रहे वाहनों से जमकर अवैध वसूली की जाती है उस पर रोक लगे। क्योंकि जब एक व्यापारी खनन सामग्री खरीदता है तो वह पूरा राजस्व जमा कर देता है बावजूद इसके जिला पंचायत ठेकेदारों द्वारा दबंगई कर अवैध तरीके से एक अलग टैक्स इन व्यापारियों से वसूला जा रहा था। वहीं जो लोग ये टैक्स देने से मना कर देते थे तो जिला पंचायत ठेकेदार के लोग उनके साथ मार-पीट शुरू कर देते थे जिससे आने वाले समय में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती थी उसका जिम्मेदार कौन होता?

इसी को लेकर रामकिशन उर्फ़ रामू चौधरी ने प्रदेश के मुखिया से लेकर प्रमुख सचिव उत्तरप्रदेश शासन, निदेशक भू-तत्व एवं खनिकर्म इकाई लखनऊ , मंडलायुक्त सहारनपुर मंडल, जिलाधिकारी सहारनपुर ,खनन अधिकारी सहारनपुर सहित एस.डी.एम् बेहट सहारनपुर को इसकी एक शिकायत की थी। जिस पर लखनऊ से एक जांच टीम सहारनपुर पहुँची जिसने रामकिशन उर्फ रामू चौधरी के साथ मौके पर जाकर जाँच किया। जो तथ्य रामू चौधरी द्वारा शिकायत में लिखे गए थे वह मौके पर सत्य पाया गया। इस तरह की जा रही वसूली को अधिकारियों ने गलत बताया।अब देखना है कि जाँच के बाद टीम क्या रिपोर्ट शासन को सौंपती है?

क्या जिला पंचायत ठेकेदार की मनमानी पर रोक लगेगी या नही?

क्या यह अवैध वसूली रुकेगी या नही या फिर यह जाँच बिना किसी कार्यवाही के जिला पंचायत ठेकेदार के रसूख के नीचे दबकर बस जाँच तक सीमित रह जायेगी??

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment