बांदा जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व आरएएफ जवानों ने पैदल गस्त कर जनमानस में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की दृष्टिगत पैदल गस्त किया, तथा लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
बता दें कि बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और आरएएफ जवानों के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर बबेरु कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आज फ्लैग मार्च किया गया, जिसमें बाँदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन पर बबेरू सीओ सौरभ सिंह एवं आरएएफ कमांडेंट मनोज कुमार गौतम के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स बबेरू पुलिस के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था तथा आम जनमानस में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थान एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया। इस फ्लैग मार्च दौरान बबेरु कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह, एस एस आई जयचंद्र सिंह, उप निरीक्षक कौशल सिंह, आरएएफ के सहायक कमांडेंट अवधेश कुमार, निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक श्रवण कुमार गर्ग सहित भारी संख्या में जवान मौजूद रहे।
बांदा से संवाददाता- विनय सिंह की रिपोर्ट