
राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
मानव श्रृंखला बनाकर किया श्रमदान, तालाब में किया सफाई
जन अभियान परिषद के द्वारा उमरियापान के पुलिया तालाब में आयोजित किया जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यक्रम, पानी से निकले कचरे का किया निस्तारण
कटनी – पानी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कार्य किए जा रहे है। जलाशयों में साफ-सफाई भी की जा रही है। अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ढीमरखेड़ा की नवांकुर संस्था उमरियापान के द्वारा बुधवार को उमरियापान के पुलिया तालाब में जल संरक्षण को लेकर कार्यक्रम किया गया।
इस मौके पर जन अभियान के अधिकारी, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, नवांकुर और प्रस्फुटन समिति सदस्यों के अलावा सीएमसीएलडीपी छात्र छात्राओं ने श्रमदान करते हुए तालाब में साफ सफाई किया। मानव श्रखंला बनाकर तालाब के पानी में बिखरे पड़े कचरे को बाहर निकाला। तालाब की सीढ़ियों पर पड़े कचरे को भी साफ किया। बाहर कचरे का निस्तारण किया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ. तेजसिंह केशवाल ने समाज के सभी वर्गों को जल के महत्व से अवगत कराते हुए स्वयं के स्तर पर जल संरक्षण हेतू प्रयास करने का आवाहन किया।
इस दौरान जिला मंत्री विजय दुबे, समाजसेवी राजेश ब्यौहार, जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, विकासखंड समन्वयक बबीता शाह, समाजसेवी संतोष दुबे, प्रमोद असाटी, प्रवीण चौरसिया, प्रह्लाद सोनी, सेक्टर प्रभारी अंकित झारिया, प्रकाशनाथ साहू, कोदुलाल हल्दकार, परामर्शदाता शैलेष दुबे, सुमित सिंह, पंकज नामदेव, सोमनाथ पटेल, ललित बाजपेयी, माखन लोधी, विपेन्द्र नामदेव, रश्मि चौधरी, सुजीत बर्मन, राहुल बर्मन, दीपक बर्मन, नैतिक बर्मन, शिवा बर्मन सहित जनप्रतिनिधियों के साथ समाजसेवी, नवांकुर संस्था और प्रस्फुटन समिति सदस्यों, सीएमसीएलडीपी स्टूडेंट्स के अलावा अन्य लोगों की उपस्थिति रही।।