
झोलाछाप के इलाज से गई मां और बच्चे की जान, गलत नस कटने से अधिक रक्तस्राव से हुई मौत,एफआईआर दर्ज।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत
मुरादाबाद। शहर में प्रसव के बाद महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई,परिजनों ने डिलीवरी के दौरान झोलाछाप डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है, परिजनों ने आरोप लगाया की डिलीवरी के दौरान गर्भनाल की नसें गलत काट दी गई जिसके कारण रक्तस्राव न रुकने से महिला और उसकी बच्ची की मौत हो गई घटना थाना कुंदरकी इलाके के इमरतपुर सिरसी गांव की है इमरतपुर निवासी राहुल ने अपनी पत्नी पूजा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर इमरतपुर सिरसी में में रेहाना नाम की डॉक्टर के यहां भर्ती कराया था राहुल के मुताबिक पिछले आठ माह से पत्नी उन्हें के इलाज में थी रात 10:00 बजे करीब पेट में दर्द हुआ वह फैक्ट्री में काम कर रहा था बीवी की कॉल आई और बोली पेट में दर्द हो रहा है वह घर आए और पत्नी को डॉक्ट रेहाना के यहां ले गए डॉक्टर ने कहा डिलीवरी का टाइम हो गया है भरती करना पड़ेगा इसके बाद उनकी पत्नी को ऑपरेशन थिएटर में ले गई पहले नॉर्मल डिलीवरी बताइ उसके बाद ऑपरेशन कर दिया ऑपरेशन के बाद से लगातार रात 1:00 बजे तक ब्लीडिंग होती रही वह इसी हालत में पत्नी को घर ले आए और सुबह सवेरे पूजा देवी ने दम तोड़ दिया राहुल ने झोलाछाप डॉक्टर रिहाना और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है घटना की सूचना मिलने के बाद राहुल के घर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट