रईसजादे ने अपनी कार से पांच छात्राओं को रौंदा, एक छात्रा को 500 मीटर दूर तक घसीटा, छात्राएं गंभीर रूप घायल, हालत गंभीर।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। शहर में एकदिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है शुक्रवार तेज रफ्तार कार ने 12वीं की छात्राओं को रौंद दिया हादसे में छात्राएं उछलकर कई मीटर दूर तक गिरी एक छात्रा कार के बोनट में फस गई गाड़ी ने उसे कुचल दिया हादसे के वक्त कर की स्पीड 100 से ज्यादा थी, राहगीरो ने कार को दौड़कर रोक तभी चार युवक कार छोड़कर भाग गए, कार चला रहे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया एक आरोपी के पिता बड़े कपड़ा कारोबारी है सभी छात्राएं शिरडी साईं स्कूल की है हादसे के वक्त वे स्कूल से घर लौट रही थी हादसा शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे रामगंगा विहार में गोल्डन गेट और आनंदम सिटी हाउसिंग सोसायटी वाली रोड का है मुरादाबाद पुलिस ने बताया कि कार चला रहा युवक ड्राइविंग सीख रहा था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की है हादसे के बाद छात्राएं सड़क पर इधर-उधर पड़ी रही उनके कपड़े खून से सने थे, किसी के सिर तो किसी के हाथ पैर में गंभीर चोट थी मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया इशिका सुनेजा और परी टंडन सीरियस है हेड इंजरी है उन्हें विवेकानंद अस्पताल की आईसीयू में एडमिट किया गया है घटना के बाद से दोनों बेहोश है अन्य छात्राओं का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि एक को प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद घर भेज दिया गया है, हादसे में सानवी भंडूला(18 साल) पुत्री मनोज भंडूला निवासी वेब ग्रीन, इशिका सुनेजा( 18 ) पुत्री प्रेम प्रकाश सुनेजा निवासी मानसरोवर कॉलोनी रामगंगा विहार, ऋषिका रस्तोगी (18) पुत्री विकास रस्तोगी निवासी मानसरोवर रामगंगा विहार परी बंसल(18 ) पुत्री मनोज बंसल निवासी मानसरोवर रामगंगा विहार, परी टंडन 18 साल पुत्री विनीत टंडन निवासी टीडीआई सिटी, अदिति अग्रवाल घायल हो गई, घायल छात्रा परी टंडन के पिता विनोद मोहन टंडन ने बताया आज छात्राओं का स्कूल में लास्ट डे था शिरडी साईं स्कूल से बोर्ड एग्जाम का आई कार्ड लेने के बाद छात्राएं हाई स्ट्रीट पहुंची थी गोल्डन गेट वाली रोड पर आनंदम सिटी के सामने छात्र सड़क पर पैदल जा रही थी तभी पांच युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया यह देख छात्राएं और तेज चलने लगी, तभी इन युवाओं को ने 100 की स्पीड से कार चढ़ा दी,यह हादसा नहीं है, युवकों ने जानबूझकर छात्राओं पर कार चढ़ाई है यह हत्या की कोशिश का मामला है इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने मीडिया को बताया 19 साल के शगुन सिंह को मौके से हिरासत में ले लिया गया है लक्ष्य परेजा और उदय कौशिक को भी पकड़ा गया है, दिव्यांशु और यश सिरोही अभी फरार है सभी युवक 12वीं पास है और इंजीनियरिंग की तैयारी करते हैं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी युवकों के बारे में बताया कि शगुन पुत्र दौलत सिंह निवासी नवीन नगर पिता एक्सपोर्ट फॉर्म में मैनेजर है, लक्ष्य 18 साल पुत्र सचिन परेजा निवासी नवीन नगर साईं मंदिर के पास, गंज बाजार में पिता की कपड़े की दुकान है बड़े थोक व्यापारी है, उदय 18 साल पुत्र विमल कुमार शर्मा निवासी नवीन नगर पिता मुरादाबाद कृषि विभाग में जेई है घटना के चश्मदीद गजाली ने बताया कार बहुत ज्यादा स्पीड में थी मैंने शोर सुना तो देखा कि कार ने छात्राओं को रौंद दिया वह सड़क पर इधर-उधर पड़ी थी जिनका काफी खून निकल रहा था हादसा बहुत भीषण था,
एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक हादसा हुआ है इसमें शगुन नाम का लड़का गाड़ी चलाना सीख रहा था 6 छात्राएं वहां खड़ी थी छात्राओं से कार की टक्कर हो गई हादसे में दो लड़कियों को गंभीर चोट आई है एक के सिर में ज्यादा चोट लगी है जबकि चार लड़कियों को हल्की चोट आई है युवकों पर हम कार्रवाई करेंगे शगुन के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।