
सोनभद्र
अपना जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी “संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा”का जनपद मे स्वागत
सोनभद्र समाचार ब्युरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
अपना जनता पार्टी के तत्वाधान में 15 मार्च से प्रारंभ हुई संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा का सोमवार को देर शाम जनपद सोनभद्र में जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष,भगवती सागर पूर्व मंत्री,विद्रोही धनपत राम मौर्य पूर्व राज्य मंत्री, बृजेश प्रजापति पूर्व विधायक बाँदा, दिलीप चौधरी राष्ट्रीय महासचिव,सुभाष चंद्र कोरी प्रदेश अध्यक्ष साथ रहें। यात्रा के स्वागत में गुलाब मौर्य प्रदेश महामंत्री,रविंद्र कुमार मौर्य जिलाध्यक्ष,शिवकुमार मौर्य जिला उपाध्यक्ष, आलोक मौर्य एड राजेंद्र प्रसाद मौर्य,रविंद्र कुमार यादव,विकास कुमार मौर्य एवं अशोक मौर्य सहित काफ़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंगलवार को यात्रा के आगे बढ़ने से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य, अपना जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ने सोनभद्र सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है, और किसानों की समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी नौकरियां कम हो रही हैं, आरक्षण का अनुपालन नहीं हो रहा है, और शिक्षा महंगी हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह संविधान प्रदत्त आरक्षण का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करे, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को प्रमोशन में आरक्षण दे, और आउटसोर्सिंग भर्ती में भी आरक्षण व्यवस्था लागू करे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि सरकार को बेरोजगार नौजवानों को सरकारी नौकरी देनी चाहिए या बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को वन नेशन-वन एजुकेशन लागू करना चाहिए, महंगाई पर नियंत्रण लगाना चाहिए, और सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में नहीं बेचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए और ईवीएम मशीन को हटाकर बैलेट पेपर वोटिंग व्यवस्था लागू करनी चाहिए। प्रेस वार्ता के बाद यह यात्रा घोरावल होते हुए मिर्जापुर जनपद के लिए रवाना हुई.