
नेशनल फर्टिलाइजर मजदूर यूनियन C2 के कार्यालय पर मैं दिवस की पूर्व संध्या पर ऑफिस में लाइट व्यवस्था की गई और आज सुबह 8:30 बजे यूनियन के कार्यालय पर झंडा वंदन किया गया। उसके बाद यूनियन के कार्यालय के समक्ष सभा की गई सभा को सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, महेश सैनी सुघर सिंह बैस एवं गोपाल सिंह राजपूत ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूरों ने 8 घंटे के काम की मांग को लेकर जुलूस निकालकर सभा की थी उस पर वहां की पुलिस ने गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी जिसमें सैकड़ों मजदूर घायल हुए थे। जिन मजदूरों के कपड़े खून से रंग गये थे उन लाल हुए कपड़ों का झंडा बनाया गया था।
वक्ताओं ने बताया कि उस वक्त मजदूरों की शहादत के बाद 8 घंटे के काम की मांग को हासिल किया था किंतु आज की सरकार है उन उपलब्धियों को समाप्त करने में लगी हुई है यहां तक कि आजादी के पहले जो ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 यूनियन बनाने काअधिकार हासिल किया था उसे भी सरकार समाप्त करने की कोशिश कर रही है। तथा 29 श्रम कानून को समाप्त करने के बाद चार लेबर कोड सरकार द्वारा बनाए गए हैं जिनमें मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश की गई है। इसके खिलाफ आगामी 20 मई को पूरे देश के मजदूर और सारी ट्रेड यूनियनों ने मिलकर काम बंद हड़ताल का आव्हान किया है।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट