
✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
पूरी लगन के साथ की गई मेहनत के परिणाम स्वरुप मिलेगा सुनहरा भविष्य, काउंसलर की तरह रंगनाथ नगर थाना प्रभारी ने बच्चों को दिखाई राह
कटनी। यदि आप सुनहरे भविष्य की अपनी कल्पना को साकार करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप पूरी लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करके लगातार मेहनत करते रहें। आपके प्रयासों का परिणाम आज नहीं तो कल लक्ष्य प्राप्ति के रूप में आपके सामने जरूर आएगा। कुछ इस तरह आज एक काउंसलर की तरह रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने सीएम राइस स्कूल कटनी में बच्चों को करियर के विषय में काउंसलिंग प्रदान की।
रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने जहां एक तरफ बच्चों को उनके सुनहरे भविष्य की कल्पना को साकार करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए, वहीं उन्होंने आए दिन होने वाले साइबर फ्रॉड एवं यातायात नियमों को बताते हुए सड़क सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण सहित बच्चों पर होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तृत तौर पर समझाया। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ एवं बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।।