
रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़ नर्मदापुरम
जिले में फार्मर रजिस्ट्री कार्य को गति देने हेतु कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना के निर्देशानुसार विभिन्न ग्रामों में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सोहागपुर द्वारा ग्राम घोघरी एवं ग्राम उड़दौन में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी ने मौके पर उपस्थित किसानों से चर्चा की और उन्हें रजिस्ट्री से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि फार्मर आईडी रजिस्ट्री प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो और अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिले।जिला प्रशासन द्वारा किसानों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी कैंप में पहुँचकर अपनी रजिस्ट्री सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें शासकीय योजनाओं का एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके।