मुजफ्फरनगर। जमीन को लेकर अक्सर कब्जा करने वाले दबंग व्यक्ति सीधे-साधे लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लेते है और जब सीधा साधा व्यक्ति उनका विरोध करता हैं तो उसके ऊपर जान लेवा हमला करले उसको व उसके परिजनों को घायल कर देते है।एक ऐसा ही मामला थाना शाहपुर थाना क्षेत्र गाँव नया गाँव मधेड़ा का सने आया हैं प्रार्थी ने शाहपुर थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया क्या की नया गांव मधेड़ा थाना शाहपुर में प्रार्थी ने प्लाटिंग का कार्य कर रखा है प्रार्थी के भाई हाजी कमर व हाजी हतन अपनी जमीन पर आये थे जब वहाँ देखा तो प्लाटो की नीव को सोन, ईश्वर, सोम पुत्रगण कल्लू व मित्ता पुत्र रघुनाथ व सचिन पुत्र पाल्ला निवाती गण मोठा थाना शाहपुर व 5-6 अज्ञात व्यक्ति हमारे प्लाटों की नीव को खुर्द धुर्द कर रहे थे प्रार्थी के भाईयों द्वारा विरोध किया गया तभी उपरोक्त मुलजिमाना ने गन्दी गन्दी गालिया देनी शुरू कर दी व सोनू ने कुल्हाडे से प्रार्थी के भाई हाजी कमर के ऊपर हमला किया और सचिन ने हाजी हसीन के ऊपर फावडे से वार किया और उपरोक्त मुलजिमानी ने एक राय होकर डंडा, तबल, लाठी उण्डो ते प्रार्थी के भाईयों के ऊपर हमलावर कर दिया सिसे प्रार्थी के भाईयो को काफी चोटे आई हैं।जनकी थाना शहपुरा पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मेडिकल के लिए भेजा हैं।बताया जा रहा हैं कि कब्जा करने वाले व्यक्ति दबंग किस्म के लोग हैं।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़