मामला जनपद बांदा के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिमौनी गांव के मौनी बाबा धाम का है। जहां विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15, 16, 17 दिसंबर को विशाल भंडारा व मेले का आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है। जिसको लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज शनिवार की दोपहर करीब 2:00 बजे बांदा चित्रकूट मंडल के कमिश्नर अजीत कुमार व डीआईजी राजेश एस जिलाधिकारी जे रिभा,पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के द्वारा मेला स्थल एवं भंडारा स्थल का निरीक्षण किया है। वही जो शेष व्यवस्थाएं थी। उनको संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। वही भंडारा स्थल से लेकर मेला स्थल तक निरीक्षण किया और दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं कि कोई भी दुकानदार अपने पंडाल पर गैस सिलेंडर को नहीं रखने के निर्देश दिया है। बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट