✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव पहुंचे गैतरा गांव जिला स्तरीय पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता शिविर में हुये शामिल,
कटनी ।कलेक्टर दिलीप कुमार यादव विकासखंड कटनी के ग्राम गैतरा में आयोजित जिला स्तरीय पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता शिविर में पहुंचे। इस दौरान एस डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास डॉ आर के सोनी भी मौजूद रहें
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने यहां जागरूकता शिविर में पशुपालकों से चर्चा कर शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया । शिविर में निःशुल्क पशु उपचार, रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण, खुरपका मुंहपका ,एफ एम डी रोग, का टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही कुत्तों में रेबीज रोग का टीकाकरण और बैलों का बधियाकरण एवं गायों में कृत्रिम गर्भाधान कार्य भी शिविर में किया जा रहा है।
पशुओं के कल्याण हेतु पशुपालकों की जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन जारी है।।