समिति सहारनपुर द्वारा न्यू कैंब्रिज स्कूल वंदना गार्डन रिमोड डीपू के गेट के सामने सहारनपुर में

आज दिनांक 15 फरवरी 2025 को श्री योग वेदांत सेवा समिति सहारनपुर द्वारा न्यू कैंब्रिज स्कूल वंदना गार्डन रिमोड डीपू के गेट के सामने सहारनपुर में

मात् पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपने माता-पिता तुल्य शिक्षकों का पूजन तिलक लगाकर वह उनको फूलों की माला पहनकर उनकी आरती उतारी इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन करके अपनी गलती की माफी भी मांगी और 14 फरवरी को मात् पितृ पूजन दिवस मनाने का कार्यक्रम किया यह कार्यक्रम भी श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा निशुल्क किया जाता है और सहारनपुर में 100 से अधिक विद्यालयों में किया गया पूरे फरवरी माह चलेगा स्कूल के ऑर्गेनाइजर अनिल सैनी भाटी

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment