करौली जिले में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की ओर से दो दिवसीय इस्पायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में हुआ।प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न आइडिया के माध्यम से अपनी कल्पना को प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट व मॉडल के माध्यम से मूतॅ रूप दिया। प्रधानाचार्य गोविंद सहाय प्रजापत ने बताया कि सुबह के सत्र में मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी व माध्यमिक जगदीश प्रसाद मीणा ने दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रमाण पत्र व पारितोषिक वितरण समारोह 13 फरवरी को सुबह 10:00 बजे किया जाएगा।प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रदर्शनी में 113 विद्यार्थियों में से 65 बाल वैज्ञानिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा कर अपने-अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया।निर्णायक मुकेश कुमार वर्मा अमित कुमार शर्मा और विरल चौधरी रहे।इससे पूर्व निर्णायकों ने प्रत्येक मॉडल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों से संवाद किया।
*जिला रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान