
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग
हजारीबाग पुलिस को बड़ी उपलब्धि गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक में ले जा रहा अफीम की भूसी 606 किलो 30 ग्राम जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ है पड़ा। तस्कर को भेजा जेल।
हजारीबाग:पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली दिनांक-27 दिसंबर 24 के शाम में टेलर गाडी नं0-RJ19GF-3583 में अवैध तरीके से पोस्ता की भूसी (Poppy-straw) का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में एन० एच०-20 चरही घाटी के पास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ के नेतृत्व में वाहन चेकिंग प्रारंम्भ किया गया। चेकिंग के दौरान टेलर गाडी नं0-RJ19GF-3583 जो वाहन चेकिंग स्थल से करीब 50 मीटर की दुरी पर रुक गया और उक्त गाडी के चालक एवं सहयोगी गाडी से उतर भागने का प्रयास करने लगे। गठित टीम के सहयोग से दोनो को पकड लिये नाम पता पुछने पर 1. रमेश कुमार पिता मोहन राम ग्रामपो० लोहारवा थाना-धोरिमन्ना, जिला बाडमेर (राजस्थान) 2. सुरेश बिसनोई पिता किशनाराम जी ग्राम वायद, थाना-जेतपुर जिला-पाली (राजस्थान) वाहन सं०-RJ19GF-3583 तथा अपने आपको चालक बताया । आगे कडाई के पुछने पर बताया कि गाडी में स्टील का प्लेट के अलावे पोस्ता की भूसी का बोरी लदा हुआ है। गठित टीम के द्वारा तलाशी लिया गया । तलाशी के क्रम में उक्त गाडी के डाला से 40 सफेद प्लास्टिक बोरी में पोस्ता की भूसी पाया गया। जिसका कुल वजन करीब 606.030 किलोग्राम पाया गया, जिसे विधिवत् जप्त किया गया। अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकर किया और बताया कि अवैध पोस्ता भूसी (Poppy-straw) बुंडु रांची से लेकर राजस्थान बेचने ले जा रहा था। इस संदर्भ में चरही थाना कांड संख्या-119/24, दिनांक-27 दिसंबर 2024, धारा-15/22 NDPS Act दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त डोडा सपलाईर एवं रिस्विर के विरूद्ध छापामारी किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः
01. रमेश कुमार, पिता मोहन राम ग्राम+पो०-लोहारवा, थाना-धोरिमन्ना, जिला बाडमेर (राजस्थान)
02. सुरेश बिसनोई, पिता किशनाराम जी, ग्राम-वायद, थाना-जेतपुर जिला पाली (राजस्थान)
बरामदगीः- 1. वाहन नं0-RJ19GF-3583
2. वाहन नं0-RJ19GF-3583 में लदे सफेद प्लास्टिक के 40 बोरी में पोस्ता की भूसी कुल वजन करीब 606.030 के०जी० ।
छापामारी दलः-
1. बैधनाथ प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ, हजारीबाग।
2. पु०अ०नि० प्रभुनारायण राम चरही थाना।
3. हव० अनिल रजक, आ0-1199 प्रेम कुमार, आ0-858 संतोष कुमार, आ0-1702 सत्येन्द्र कुमार चालक आरक्षी सतीश कुमार सिहं चरही थाना रिजर्व गार्ड थाना चरही जिला हजारीबाग ।