देवपुर के सरस्वती शिशु मदिर मे बहुत ही धूमधाम से 14 नंबर को बाल दिवस

परलकोट क्षेत्र कापसी के एक छोटे से गांव पिव्ही 02 देवपुर के सरस्वती शिशु मदिर मे बहुत ही धूमधाम से 14 नंबर को बाल दिवस के उपलक्ष मे विधालय के विधाथीॅ, शिक्षकगण एवं ग्रामीण के उपस्थित मे काय॔कम किया गया है जिसमे काय॔कम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री नकुल आईच के मार्गदर्शन एवं समिति के सभी सम्मानीय पदाधिकारीयो , पालकगर्ण के शिक्षकगण के उपस्थित मे संस्कृत काय॔कम एवं खेल कूद का आयोजन बडे ही धूमधाम से किया गया जिसे देखने के लिए आस पास के ग्रामीण के लोग भी उपस्थित थे और बहुत ही धूमधाम और शांतिपूर्ण काय॔कम रहा ।Bureau Chief Rakesh Mitra Kanker C.g.

Leave a Comment