शिक्षा और एक जुटता से ही होता है समाज का विकास. प्रेमनारायण
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त विश्वकर्मा आयोग के अध्यक्ष ने समाज के पदाधिकारियों की ली बैठक, योजनाओं पर चर्चा की समाज के
हारुन खान क़ुरैशी
शिक्षा और एक जुटता रूपी सीढ़ी के माध्यम से ही समाज को विकास के रास्ते पर ले जाया जा सकता है। आज कई ऐसे समाज है जो संख्या बल में हमारी समाज से काफी कम है। बावजूद इसके एक जुटता के बल पर वह हमसे प्रगति के मामले में काफी आगे हैं। यह बात विश्वकर्मा आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने कही।
विश्वकर्मा आयोग के अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अशोकनगर आए थे। इस दौरान उन्होंने रेस्ट हाउस में ओझा समाज के पदाधिकारियों से चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि, केंद्र और प्रदेश की सरकारें गरीब और दलित वर्ग के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का लाभ लेकर हम अपने रोजगार को गति देकर ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि, हाल ही में लागू की गई विश्वकर्मा योजना से जुड़कर हम आधुनिक तरीके से काम करने में निपुणता हासिल कर सकते हैं। इसके बाद रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न बैंकों से लोन लेकर अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं। विश्वकर्मा आयोग के अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि, बदलते समय के साथ बदलाव जरूरी है। अब हमें पारम्परिक काम धंधों को आधुनिक स्वरूप देने का प्रयास करना होगा। इसके पहले आयोग के अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा और विदिशा से आए रामकिशोर विश्वकर्मा का काशीराम ओझा, लल्लीराम ओझा, श्रवण ओझा, मुकेश ओझा, जनक ओझा गुना, मुरारी ओझा आरोन, पुरुषोत्तम ओझा गुना, धर्मेंद्र ओझा गुना, बनवारी ओझा गुना, रामेश्वर ओझा गुना, भूरेलाल ओझा गुना, मुकेश सोफा अशोकनगर ने स्वागत किया। बैठक के बाद विश्वकर्मा आयोग के अध्यक्ष भोपाल रवाना हो गए।