जोन सिस्टम और महंगे टैक्स के विरोध में ई रिक्शा चालकों की हड़ताल,अंबेडकर पार्क पर प्रदर्शन
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। शहर में जोन सिस्टम और रोड टैक्स के खिलाफ ई रिक्शा चालकों ने हड़ताल कर दी आजीवीका बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले ई रिक्शा चालक सिविल लाइंस में अंबेडकर पार्क में जुटे ई रिक्शा चालकों का कहना है कि महंगी टैक्स व्यवस्था और जोन सिस्टम से निजात दिलाई जाए पुलिस की ओर से होने वाले महंगे चलान से भी राहत देने की मांग की गई सोमवार को शहर भर के ई रिक्शा चालक अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए जहां से उन्होंने शहर में ई रिक्शा को लेकर यातायात पुलिस द्वारा लागू की गई जोन व्यवस्था के विरोध में डीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार के नाम संबोधित यापन एसडीम सदर को सौपा ई रिक्शा चालकों द्वारा ज्ञापन में चालकों ने शहर में ई रिक्शाओं के लिए लागू की गई रोड व्यवस्था को लेकर ई रिक्शा चालकों के काटे गए चालान को उनका उत्पीड़न बताया है ई रिक्शा चालकों का नेतृत्व कर रहे हरकिशोर ने कहा कि शहर में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए जोन व्यवस्था के फरमान को समाप्त किए जाएं जिससे अपनी रोजी-रोटी कमाने गरीबी ई रिक्शा चालकों का उत्पीड़न बंद हो सके इसी के साथ उन्होंने कहा कि जोन व्यवस्था समाप्त नहीं किए जाने की स्थिति में 11 फरवरी को ई रिक्शा चालकों की अंबेडकर पार्क में बड़ी सभा की जाएगी प्रदर्शनकारियों में रिजवान, सलीम,बाबू, मोहम्मद, वीर सिंह, राजीव सिंह, अली मोहम्मद, नदीम आदि मौजूद रहे।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।