मानसरोवर कॉलोनी में ठग युवक ने भांजा बनाकर बुजुर्ग की अंगूठी उड़ाई।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद।शहर में एक ठग ने बुजुर्ग से सोने की अंगूठी ठग ली और रफूचक्कर हो गया इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में मानसरोवर कॉलोनी में हुई शास्त्री नगर में रहने वाले ईश्वर स्वरूप के अनुसार रविवार सुबह के 8:45 बजे जब वह अपनी ब्लड चेकअप के लिए जा रहे थे तभी मानसरोवर कॉलोनी में अज्ञात व्यक्ति ने रोक लिया युवक ने पीछे से उन्हें मामा कहकर आवाज दी ईश्वर स्वरूप आवाज सुनकर रुके तो युवक ने कहा अच्छा हुआ मामा आप मिल गए मम्मी आपके घर आने को कह रही थी हमारी बहन की सगाई होने वाली है, युवक इतनी आत्मीयता से मिला कि ना पहचान पाने के बावजूद ईश्वर स्वरूप ना चाहते हुए भी उससे बातें करने लगे, इसी बीच युवक ने उनसे कहा कि मामा बहन की सगाई में लड़के को देने के लिए अंगूठी खरीदनी है कौन सी अंगूठी ठीक रहेगी नग वाली या बिना नग वाली अचानक उसने उंगली में अंगूठी को देखकर कहा यह अच्छी लग रही है इसकी फोटो खींच लेता हूं ईश्वर स्वरूप ने अंगूठी निकालकर बाइक की सीट पर रख दी युवक अंगूठी हाथ में लेकर फोटो क्लिक करने का नाटक करने लगा तभी तभी अचानक वो अंगूठी लेकर बाइक से रफू चक्कर हो गया
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।