शिविर का उद्देश्य स्काउट एंड गाइड्स को ट्रेनिंग देकर देश के लिए सैनिक तैयार करना पंकज गर्ग

खबर सहारनपुर से

शिविर का उद्देश्य स्काउट एंड गाइड्स को ट्रेनिंग देकर देश के लिए सैनिक तैयार करना पंकज गर्ग
शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं में पायस एजुकेशनल ग्रुप की दोनों संस्थाओं पी०जी० पायस इंटर कॉलेज व मोन्ट फोर्ट स्कूल के एक दिवसीय स्काउट एंड गाइड का हाइक कैंप आयोजित किया गया

पायस एजुकेशनल ग्रुप की दोनों संस्थाओं के स्काउट एंड गाइड का एक हाइक कैंप शिवालिक पर्वत श्रृंखला में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन कॉलेज चैयरमेन पंकज गर्ग हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव मनोज सिंधी कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा कुलदीप कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बच्चों को स्कूल से बसों में बिठाकर शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं की ओर रवाना किया
हाइक कैंप में बच्चों को शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं पर चढ़ने की ट्रेनिंग देते हुए राज्य सचिव मनोज सिंधी ने कहा कि एक सच्चा स्काउट वही है जो प्रत्येक परिस्थिति में धैर्य से काम ले और हर मुश्किलों का सामना कर सके
कॉलेज के चैयरमेन पंकज गर्ग ने स्काउट एंड गाइड के दल को संबोधित करते हुए कहा कि शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं के बीच आयोजित स्काउट एंड गाइड के ट्रेनिंग शिविर का उद्देश्य प्रत्येक स्काउट को मिलिट्री ट्रेनिंग देना तथा देश के लिए एक वीर जवान तैयार करने का है
कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने कहा आज हमारे स्कूल के बच्चों ने पहाड़ों पर ट्रैकिंग करना, दुर्गम रास्तों पर अपनी मंजिल तक पहुंचाने के रास्ते को पहचान कर अपने साथियों को मंजिल तक पहुंचाना,राइफल शूटिंग, पेड़ों पर चढ़कर दुश्मनों की लोकेशन लेना आदि सीखा
सभी स्काउट एंड गाइड्स ने आज के ट्रेनिंग कैंप को अपने जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण अभ्यास बताते हुए कहा कि आज के ट्रेनिंग कैंप में उन्हें यह ज्ञात हुआ कि हमारे देश के वीर जवान किस प्रकार विषम परिस्थितियों में पहाड़ों पर चढ़कर हमारे देश की रक्षा करते हैं भविष्य में हम भी इसी प्रकार की ट्रेनिंग लेकर वीर जवान बनकर देश की सेवा करेंगे
सभी स्काउट एंड गाइड्स ने शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं से ट्रेनिंग लेकर वापस आते हुए स्रहस्त्रा ठाकुर एवं माता शाकुंभरी देवी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए एवं माता शाकुंभरी देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया
मुस्तकीम अहमद एवं गौरव कुमार ने स्काउट एंड गाइड को शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं पर मिलिट्री की ट्रेनिंग दी
कार्यक्रम के आयोजन में कुलदीप कुमार दीपक शोभित शबरेज प्रवीण प्रीतम छवि ढिल्लों सारिका शर्मा आकांक्षा शर्मा नंदिनी भारद्वाज आदि का सहयोग रहा

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment