नरवाई प्रबंधन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

कटनी – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपरौंध में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले में नरवाई प्रबंधन जागरूकता रथ तैयार किया जाकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा कृषकों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर कृषकों को नरवाई जलानें से होनें वाले नुकसानों की जानकारी देगा। जागरूकता रथ के माध्यम से नरवाई प्रबंधन के तरीकों सहित इससे होने वाले फायदों की जानकारी भी कृषकों को दी जायेगी।

इस अवसर पर एस.डी.एम. प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार अजीत तिवारी, कृषि अभियांत्रिकी विभाग की जिला अधिकारी सुश्री कृति पाण्डेय, उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा, परियोजना संचालक (आत्मा) रजनी चौहान एवं मत्स्य विभाग, पशुपालन एवं डेयरी, सहकारिता, उद्यानिकी, कृषि उपज मंडी के अधिकारी व कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ए.के. दुबे, संजय , डॉ. आर. के. मिश्रा, डॉ. पी. के. द्विवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कृषक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

16:14