राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटनी – स्कूल चलें हम अभियान 2025 के लिए राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार शुक्रवार को समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों एवं समस्त प्राचार्यों की आनलाइन वर्चुअली मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस दौरान 1 अप्रैल 2025 को प्रवेश उत्सव मनाने, 2 अप्रैल को भविष्य भेंट एवं 3 अप्रैल को हार के आगे जीत के लिए असफल विद्यार्थियों को शाला में प्रवेश के लिए अभियान हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी बताया गया की प्रवेश उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाए। वह विद्यार्थियों के लिए शासन की योजनाओं आदि की जानकारी भी प्रदान की जाए ।विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में भी उन्हें अवगत कराया जाए एवं प्रवेश हेतु न्यूनतम औपचारिकताएं की जाएं ।बताया गया कि 4 अप्रैल को पालक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया जाए।
मीटिंग नवीन एजुकेशन पोर्टल 3.0 में किस प्रकार कार्य किया जाना है की विस्तृत जानकारी प्रकाश मिश्रा आईटी कोऑर्डिनेटर द्वारा पी पी टी के माध्यम से ऑनलाइन लाइव डिमोस्ट्रेशन कर समझाई गई।
मीटिंग में जिलाशिक्षा अधिकारी श्री पीपी सिंह,सहायक संचालक राजेश अग्रहरी, अभय जैन एडीपीसी द्वारा भी जानकारी प्रदान की गई।