
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।
सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने बॉन सेकोर्स स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में की शिरकत
विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, और इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। शिक्षा के साथ संस्कार और आत्मविश्वास भी जरूरी हैं : प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग
सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शुक्रवार को बॉन सेकोर्स स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विद्यालय परिवार ने उनका आत्मीय स्वागत किया और विशेष सम्मान प्रदान किया, जिसके लिए विधायक प्रदीप प्रसाद ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया। इस भव्य कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, संगीत, नाट्य, भाषण और लोक संस्कृति से जुड़ी अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जो सभी के लिए आनंददायक और प्रेरणादायक रहीं। बच्चों की अद्भुत प्रतिभा और आत्मविश्वास देखकर विधायक ने उनकी सराहना की और कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, और इस प्रकार के कार्यक्रम उनके सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक और सांस्कृतिक उत्कृष्टता की प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि संस्कार, अनुशासन और परिश्रम के साथ आगे बढ़ें, यही सफलता की कुंजी है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावकगण के साथ वरिष्ठ पत्रकार मुरारी सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने विधायक श्री प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा जताई।