बेटी और उसके प्रेमी की, पिता ने की पीट पीट कर हत्या, बेटी की हालत गंभीर ।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद।शहर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को लड़की के पिता ने पकड़ लिया युवक की लोहे की रोड से पीट-पीट का हत्या कर दी बेटी को भी पीटा इसके बाद दोनों को खींचकर अपने दरवाजे के बाहर फेंक दिया घटना डीलारी थाना क्षेत्र में दौला वाला गांव की है पुलिस रविवार रात युवक और युवती को लेकर गंभीर हालत में हॉस्पिटल लेकर पहुंची डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि लड़कि को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, युवती की की हालत नाजुक बताई जा रही है पुलिस ने आरोपी जसवंत सिंह को हिरासत में ले लिया है एसपी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया दौलावाला गांव में रोहित की लोहे की रोड से पीट कर हत्या कर दी गई उसकी लाश गांव में ही जसवंत सिंह के घर के बाहर पड़ी मिली जसवंत की बेटी भी गंभीर और लहूलुहान हालत में पड़ी थी उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया इलाज के लिए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि रोहित का उनकी बेटी से अफेयर था जसवंत ने रविवार रात दोनों को बात करते हुए देख लिया था इसके बाद उसने लोहे की रोड से रोहित को पीटा फिर अपनी बेटी पर हमला किया रोहित के पिता गेंदा सिंह गन्ना विभाग में अकाउंटेंट है उनका कहना है कि उनका बेटा रोहित सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था, गेंदा सिंह के तीन बच्चे हैं बेटी शिवानी चौहान की शादी हो चुकी है बेटे सौरव और रोहित पढ़ाई कर रहे हैं रोहित चौहान सबसे छोटा था, सौरभ ने बताया मेरे भाई का कल किसी एग्जाम का रिजल्ट आया था वह कुछ परेशान था रात के करीब 9:00 मेरा भाई खाना खाने बैठा था उसने एक निवाला ही तोड़ा था तभी किसी का फोन आया रोहित बात करते हुए बाहर चला गया कॉल इस लड़की की थी जिसके पिता ने मेरे भाई को पीट-पिता जान से मार दिया रोहित की मां पुष्पा देवी और घर वालों का रोड पर बुरा हाल है।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट