ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन
पुरला गांव को जल्द सिवरेज लाईन से जोड़ने की मांग
भारतीय जन समस्या निवारण मंच कसौली मंडल की एक बैठक परवाणू नगर में सम्पन्न हुई बैठक में कसौली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं बारे चर्चा की गई इस संदर्भ में ब्लाक धर्मपुर की सबसे बड़ी पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांव पुरला गांव को सीवरेज लाइन से जोड़ने की मांग की उठी। भारतीय जन समस्या निवारण मंच के अध्यक्ष व ग्राम सुधार सेवा समिति पूरला (रजि०) के चेयरमैन पवन समैला ने कहा कि परवाणू नगर परिषद के अन्तर्गत प्रत्येक वार्ड को तथा टकसाल पंचायत में ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड को सीवरेज लाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जो आईपीएच विभाग द्वारा किया जा रहा है विभाग द्वारा अधिकांश कार्य पूर्ण किया जा चुका है परन्तु पुरला गांव को अभी तक इस योजना से वंचित रखा गया है गांव में सीवरेज लाइन का कार्य शुरू न होने से ग्रामीणों में निराश उत्पन्न है। जल्द से जल्द पुरला गांव को सीवरेज लाइन से जोड़ने का कार्य शुरू किया जाए तथा धर्मपुर से आए मंच के सचिव अनिल भारद्वाज ने कहा कि धर्मपुर-सुक्की जोडी में बस का इंतजार कर रही महिलाओं बच्चों बुजुर्गो को रैन सेन्टर न होने की वजह से तपती धूप व तेज बारिश में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सुक्की जोडी में सरकार द्वारा रैन सेन्टर बनाया जाना चाहिए।
इस मौके पर वरिष्ठ,उपाध्यक्ष सुभाष नेगी, महासचिव जीतेन्द्र सहीन, सुरेन्द्र कौंडल, सचिव अनिल भारद्वाज, कृष्ण पाल, मिडिया प्रभारी विकास शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य वीर सिंह कश्यप,जोगेन्दर सिंह, राहुल राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।