
बहराइच महोत्सव में छात्र छात्राओं ने बिखेरा प्रतिभा का जलवा,
तारिक अहमद
बहराइच ज़िले की सांस्कृतिक एवं पौराणिक विरासत व लोक-कला को संजोने के उद्देश्य से आयोजित बहराइच महोत्सव-2025 के दूसरे दिन गेदघर मैदान में स्थानीय कलाकारों, छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मौजूद श्रोताओं एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विभिन्न शिक्षण संस्थाओं सरस्वती विद्या मन्दिर, मानस इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, स्पार्क कालेज, ड्रीम क्लासेज, डी डांस एकेडमी, रंजीत सिंह शिक्षा संस्थान, बाल शिक्षा निकेतन, मेट्रो म्यूजिक एकेडमी, महात्मा बुद्ध विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, काव्यपाठ, पेंटिन्ग, मेहंदी प्रतियोगिता, शिव तांडव, भजन, गजल, एकल नृत्य, भरत नाट्यम, थारू नृत्य, योगा नृत्य एवं देशभक्ति गीत की मनमोहक प्रस्तुति की गयी।