G-2P164PXPE3

खबर सहारनपुर से

खबर सहारनपुर से
थाना देहात कोतवाली,थाना सरसावा,थाना नानौता एवम थाना कुतुबशेर प्रभारियों की बडी कार्रवाई

थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,वाहनों की बेटरी चोरी करने वाले,शातिर चोर चंद ही घंटों में गिरफ्तार

शहर से लेकर देहात तक वाहनों से बेटरिया चोरी कर लोगों में फेला रखी थी दहशत,3 चोरी के बेटरे बरामद,चोरी की घटना में प्रयुक्त कार को भी किया सीज

थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी,एक शराब माफिया 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार

थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,जान से मार डालने की नियत से फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला वांछित अभियुक्त गिरफतार

थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़े 2 चाकू धारी बदमाश,चाकू हुए बरामद,दोनों का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
थाने में पेंडिंग पडे मामलों की फाईलें खोल धड़ाधड़ वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी कर एवम चोरी,लूट,मर्डर व नशा तस्करी के जबरदस्त तरीके से खुलासे कर अपराध की दुनिया के बादशाहों को जेल की सलाखें दिखाने वाले इंस्पेक्टर देहात कोतवाली चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने एक बार फिर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर चोरों को वाहनो के 3 चोरी के बेटरो के साथ गिरफ्तार किया है,जबकि चोरी की घटना में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया गया।आपको बता दें,कि गांव पुवांरका निवासी संदीप सिंह ने आज सुबह थाना देहात कोतवाली में एक तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात चोरों पर उसके ट्रेक्टर से बेट्री चोरी कर लेने का आरोप लगाया था। इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम पुवांरका चौकी प्रभारी रामवीर शाक्य ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान लडवा के पास रजवाहे की पटरी से एक कार को रोककर 2 शातिर चोरों को चोरी के 3 बैटरों सहित पकडा।चोरी की घटना में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया।पकड़े गए दोनों शातिर चोरों अंकुर पुत्र पोपन एवम नीरज उर्फ छोटू पुत्र बोबी कश्यप दोनों ही निवासी डेहरा थाना देवबंद ने ट्रेक्टर से बेट्री चोरी करने का जुर्म इकबाल कर लिया।यह चोरी की घटना का जोरदार खुलासा पुलिस ने चंद ही घंटों में कर दिया।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार ने अपने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग भिक्कनपुर रेलवे अंडरपास से एक बड़े शराब तस्कर योगेश पुत्र अनिल निवासी ग्राम बीदपुर को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया।पकड़ा गया शराब तस्कर पहले भी अनगिनत बार आबकारी अधिनियम में जेल जा चुका है।इसके अलावा थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक लोकेश कुमार एवम जयवीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव खुडाना से ऐसे फरार अभियुक्त अंकित पुत्र पिन्टू निवासी गांव‌ खुड़ाना को गिरफतार किया,जिसने फरवरी माह में जान से मार डालने‌ की नियत से गांव खुडाना निवासी सुनील व उसके परिवार पर फायर झोंका था।जिसे थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने पकड़ लिया।इसकू अतिरिक्त थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान रेंच के पुल के पास से 2 चाकू धारी बदमाशो कासिफ पुत्र आसिफ एवम सलमान पुत्र आसिफ दैनो ही भाई निवासी टोपियां सराय को 2 नाजायज चाकुओं कू साथ किया गिरफतार।पकड़े गए अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment

22:09