
जुआरियों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्यवाही
थाना थरेट जिला दतिया
पुलिस ने जुआ के फड़ पर दविश देकर 31200/- रुपये नगदी जप्त कर 10 जुआरियों को पकड़ा*
मार्गदर्शन एंव प्रशंसनीय भूमिका
पुलिस श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा जिले में जुआ, सट्टा खेलने खिलाने वाले अपराधियों के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 07.03.2025 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय सेवढ़ा श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी थरेट उनि. अनफासुल हसन एंव पुलिस टीम द्वारा *ग्राम चीना के हार में बंबा के किनारे जुआ के फड़* पर दबिश देकर *10 जुआरियों को पकड़कर जुआरियों से 31200/- रुपये* नगदी व तास की गड्डी जप्त की गई।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 07.03.2025 को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम चीना के हार में कुछ लोग तास पत्तो से रुपयो का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना पर फोर्स के साथ दबिश दी गई तो जुआ खेलते कुल 10 आरोपियों को पकड़ा गया। एंव जुआरियों से 31,200 रुपये नगद जप्त किए गए है।
*पकडे गये अभियुक्त गणो के नाम पतेः-*
1. वन्टी उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र माखन सिह चौहान उम्र 38 साल नि. ग्राम बस्तूरी जिला दतिया
2. नीरज पुत्र प्रेमनारायण खरे उम्र 44 साल नि0 ग्राम सेथरी जिला दतिया
3. आयुष पुत्र शिवकुमार जैन उम्र 18 साल नि0 महावीर गंज भिण्ड
4. अंगद पुत्र रामस्वरूप जाटव उम्र 53 साल नि0 जामना रोड भिण्ड
5. वीरेन्द्र पुत्र पातीराम कोरी उम्र 42 साल नि0 वरगुवा थाना मेहगांव जिला भिण्ड
6. जतेन्द्र पुत्र दुर्गा प्रसाद राजपूत उम्र 26 साल नि0 चीना जिला दतिया
7. आनन्द पुत्र बलबहादुर अहिरवार उम्र 26 साल नि0 ग्राम थऱेट जिला दतिया
8. राजेन्द्र पुत्र कामता प्रसाद धाकड उम्र 32 साल नि0 चीना, जिला दतिया
9. धर्मेन्द्र पुत्र वनमाली प्रजापति उम्र 30 साल नि0 ग्राम थरेट जिला दतिया
10. अंकित पुत्र मंगल कौरव उम्र 25 साल नि0 ग्राम चीना थाना थऱेट जिला दतिया
*कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का नामः–*
थाना प्रभारी थरेट उनि. अनफ़ासुल हसन, सउनि कोकसिंह रावत , प्र.आर.591 विनोद विमल, आर.116 राकेश कुमार , आर.735 राहुल यादव, आर.341 उपेन्द्र चौरसिया,
आर.350 राघवेन्द्र सिह, आर.720 रामखिलौना की सराहनीय भूमिका रही।
गजेंद्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट