वासंतिक चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पूजी गई मां शैलपुत्री ,मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब
दुद्धी सोनभद्र। वासंतिक चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस कस्बे एवं क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों पूजा स्थलों पर मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।इस दौरान मंदिरों पूजा स्थलों पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई ।
वासंतिक चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस रविवार के प्रातः काल से ही श्रद्धालुजन कस्बे के मां काली मंदिर प्राचीन हनुमान मंदिर, श्री संकटमोचन मोचन, मंदिर पंचदेव मंदिर,शिवाला शिव मंदिर ,विष्णु मंदिर , रामनगर शिव मंदिर हनुमान मंदिर आदि मंदिरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन नारियल चुनरी फूल बतासे आदि पूजा प्रसाद सामग्री के साथ मां जगत जननी के दरबार पहुंचे और विधिवत् पूजन अर्चन किया ।इस दौरान भक्तजन बीच बीच में माता के जयकारा का उद्घोष करते रहे । माता के उद्घोष से मंदिर परिसर समेत नगर गुंजायमान हो उठा । प्राचीन हनुमान मंदिर व रामनगर स्थित हनुमान मंदिर आदि मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से की जा रही है ।प्रथम दिवस मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। साथ ही घटस्थापित किया गया ।षष्ठमी को मां काली की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा जिसमें आयोजक कर्ता तन मन धन समर्पण से लगे हुए है ।चैत्र नवरात्रि की शेष तैयारी जोरो शोरों से की जा रही है ।सुबह से शुरू हुई मां भगवती के दर्शन पूजन का सिलसिला देर शाम तक मंदिरों में चलता रहा ।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन अपने और अपने घर परिवार के सुख समृद्धि व कुशल मंगल की कामना मां जगतजननी से की ।उधर
सुरक्षा व्यवस्था में चौराहों और पूजा स्थलों पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखें ।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह