
हरिद्वार के पास जगजीतपुर क्षेत्र में रोजाना हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है य़दि हाथी अपनी दिशा जंगल की ओर ना बदलता तो हों सकता था बड़ा हादसा।आबादी वाले क्षेत्रों में भी दिन हो या रात हाथी घुस जाते हैं आज़ फिर जगजीतपुर में मेन रोड पर वन विभाग की लापरवाही का नज़ारा देखने को मिला आखिरकार कहा सो रहा है वन विभाग।
जिला हरिद्वार उत्तराखंड
संवाददाता अमित कुमार