Follow Us

पिकअप ने टक्कर मारी, दंपती की मौत

संजय राठौड़ ब्यूरो चीफ जिला बडवानी

पिकअप ने टक्कर मारी, दंपती की मौत महिला को 150 फीट तक घसीटता ले गया, पंजा कटकर दूर जा गिरा; एक साल का नाती गंभीर सेंधवा बड़ी बिजासन माता मंदिर जा रहे दंपति की पिकअप वाहन ने मारी टक्कर पति पत्नी दोनों की मौत एक साल की नाती गंभीर , जिला अस्पताल किया रेफर सेंधवा से 16किलो मीटर दूर महाराष्ट्र की सीमा पर मां बड़ी बिजासन माता के दर्शन करने जा रहे थे तो रास्ते मे चाय पी के लिए रुके तभी इंदौर से मुम्बई की और जा रहा पिक अप वाहन ने पीछे से टक्कर मारी और दंपति को 150 फिट तक घसीटा जिसमे महिला पिक अप वाहन के नीचे थी जिससे महिला का हाथ भी अलग हो गया।

Leave a Comment