Follow Us

पटियाली थाना अंतर्गत ग्राम वकराई में पूजा करके लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या

आपको बताते चलें कि जनपद कासगंज के तहसील पटियाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वकराई में नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंद माता रानी की पूजा कर लौट रहे थे 35 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्रित कर लिये है डॉग स्क्वायड टीम भी जांच के लिए बुलाई गई है इधर घटना का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है परिजनों में आक्रोश है पुलिस ने सब पोस्टमार्टम के लिए भेजा है आपको बता दें कि 35 वर्षीय उदय प्रताप सिंह पुत्र महावीर सिंह सोमवार की सुबह लगभग 5:30 बजे गांव के ही देवी मंदिर पर पूजा अर्चना करने गए थे लगभग 6:00 बजे परिजनों को सूचना मिली कि उदय प्रताप का शव मंदिर के पास रास्ते में पड़ा हुआ है परिजन मौके पर पहुंचे पुलिस को सूचना दी ग्रामीणों और परिजनों ने देखा कि बाएं ओर सीने में अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई है सूचना पर एसपी , सीओ पटियाली राजकुमार पांडे कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है वहीं सीओ राजकुमार पांडे ने बताया है कि परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा।

जनपद कासगंज से ब्यूरो चीफ मनवीर सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment