ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
बस ने स्कूटी को मारी टक्कर
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शुक्रवार की शाम बस और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था की स्कूटी सवार युवक का सिर बस के टायर के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला बकावड क्षेत्र मामले का है।
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम परमेश्वर नाग बताया जा रहा है। परमेश्वर बकावंड इलाके में वेल्डिंग वर्कशॉप में काम करता था। शुक्रवार की शाम स्कूटी से कहीं जा रहा था। इसी बीच रास्ते में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया।
पुलिस कर रही है जांच
कुछ देर के बाद जवान मौके पर पहुंचे। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि बस के चालक को पकड़ लिया गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है