चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
प्रशासन गांव की ओर शिविर में 470 परिवेदनाओं का निस्तारण
गंगारार। राज्य सरकार के निर्देश अनुसार गुड गवर्नेस सप्ताह 2024 के तहत प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशनर समाज के द्वारा प्रशासन गांव की ओर शिविर दूसरे दिन शुक्रवार को पंचायत समिति परिसर में उपखंड अधिकारी पंकज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
शिविर प्रभारी विकास अधिकारी देवीलाल बलाई ने बताया कि शिविर में पंचायत राज, समाज कल्याण विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, जलदाय विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग व अन्य समस्त विभागों द्वारा मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय शिविर में शुक्रवार को 515 परिवेदनाएं प्राप्त हुई, जिसमें से 470 परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि 45 प्रकरणों को संबंधित विभाग को तीन दिवस में प्रकरणों का आवश्यक रूप से निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर तहसीलदार भूपेंद्र राजावत, पूर्व प्रधान देवीलाल जाट, अजोलिया खेड़ा सरपंच
व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।