सुवानिया विद्यालय में विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र वितरित

चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा

सुवानिया विद्यालय में विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र वितरित

गंगारार अपनी

अर्जित आय का कुछ अंश अगर हम निजी खर्च में नहीं लेकर परमार्थ कार्यों, जरुरतमंदो के सहयोग में खर्च करें तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है।

भाजपा के पूर्व जिलामंत्री सत्यनारायण मेनारिया ने सुवानिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर त्रिपाठी के दामाद सौरभ एवं पुत्री नेहा आईटी मैनेजर बेंगलौर द्वारा विद्यार्थियों को निःशुल्क ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे जन भावना के कार्यक्रमों से लोगों को प्रेरणा मिलती है। इसके लिए समाज को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत सुवानिया सरपंच गोपाल गाडरी ने

कहा कि पुनीत कार्यो का प्रतिफल ईश्वर पुण्य से सौ गुना देता है। उन्होंने भामाशाह सौरभ एवं नेहा को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित तथा पूजा अर्चना कि साथ किया गया। प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर त्रिपाठी, व्याख्यता लादू लाल गाडरी, सोना मीणा, वरिष्ठ अध्यापक पुष्पा कुम्हार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय विकास कमेटी के अध्यक्ष दुर्गाशंकर मेनारिया, भामाशाह चतर लाल मेनारिया, पूर्व सचिव मेनारिया, रंगलाल मेनारिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार वरिष्ठ व्याख्यता लादू लाल गाडरी ने व्यक्त किया।

Leave a Comment