
बाँदा:यूपी संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन पर किसान यूनियन ने क्ष्रेत्र की समस्याओं को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन*
बांदा जनपद के बबेरू तहसील पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है, जिसमें क्षेत्र से आए हुए फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या सुनाई, वहीं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर पांच सूत्री मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
बबेरू तहसील के सभागार में आज शनिवार को उपजिलाधिकारी नमन मेहता के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है, जिसमें सैकड़ो की संख्या पर क्षेत्र से आए हुए फरियादियों ने जमीनी विवाद, अघोषित विद्युत कटौती लो वोल्टेज, सड़क, अन्ना जानवर, राशन कार्ड आदि विभिन्न प्रकार की समस्याए सुनाई है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं किसानों के साथ तहसील पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र के किसानों की समस्याएं अघोषित विद्युत कटौती लो वोल्टेज, सहकारी समितियों में किसानों को भरपूर खाद उपलब्ध कराने, जिन गौशालाओं में जल भराव व कीचड़ है वहां पर गौवंशों के बैठने की व्यवस्था ठीक कराई जाए, जल जीवन मिशन के द्वारा डाली गई पाइपलाइन से खराब रास्तों को तुरंत ठीक कराने एवं सड़कों के किनारे से गिट्टी ईंटा बालू का अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उप जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंप कर एक सप्ताह के अंदर जांच करके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन पर तहसीलदार लखन लाल राजपूत, नायक तहसीलदार मनोहर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
*बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट*