मारपीट में एक व्यक्ति की मौत के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार,भेजे गए जेल

मारपीट में एक व्यक्ति की मौत के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार,भेजे गए जेल

 

 

दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के महुआरिया मैं विगत दिनों हुए मारपीट के मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महुअरिया में मारपीट के दौरान हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में चार आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मुकदमा अपराध संख्या 51/25 धारा 191(1 )191( 3)115(2 ),352,105 बीएनएस के नामजत अभियुक्त गण 1-जवाहिर पुत्र संतोषी प्रजापति 2-सत्यनारायण पुत्र जवाहिर 3-रामप्रवेश पुत्र जवाहिर 4-सत्येंद्र पुत्र नंदू प्रजापति समस्त निवासी गण महुअरिया थाना दुद्धी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

 

 

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment

16:52