खबर सहारनपुर मंडल से
मुजफ्फरनगर एसपी देहात आदित्य बंसल के नेतृत्व में बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा व गढ़ी चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने गैंगरेप के आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है
आखिरकार प्रियंका को मिल गया इंसाफ
जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अपने जीजा की प्रेम प्रसंग में फंसकर जीजा ने ही अपनी साली प्रियंका को अपने दो साथियों के साथ गला दबाकर फिर उसके शव को जलाकर उसकी निर्मम हत्याकर दी, इसके बाद जब इस केस का सारा जिम्मा बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने गढ़ी चौकी प्रभारी संदीप कुमार को सोपा तो गढ़ी चौकी प्रभारी *संदीप कुमार* ने पूरे ब्लाइंड कैस को चेलेंज के साथ एक्सेप्ट कर अपनी पूरी टीम के साथ इस पूरे घटनाक्रम में जुट गए, बुढाना कोतवाली के क्राइम खिलाड़ी माने जाते हैं उन्होंने अब तक कई ब्लाइंड अपराधिक केशो को बड़ी ही बारीकी से अपनी क्राइम टीम के साथ की जी जान से जुटकर कई केसों को खोलकर सफलता प्राप्त की है, यही नहीं एसपी देहात आदित्य बंसल सहित बुढाना क्षेत्र अधिकारी गजेंद्र पाल सिंह भी गढ़ी चौकी प्रभारी के तारीफों में कसीदे बांधते नहीं थमते, और हालांकि क्राइम के मास्टरमाइंड जाने वाले संदीप कुमार द्वारा एक ऐसा ब्लाइंड कैस खोला गया था जिसमें उसके जीजा आशीष ने ही अपनी साली को बुलाकर सरधना गंगनहर के पास अपने साथियों के साथ उसकी निर्ममं हत्याकर दी, वहीं गढ़ी चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने कार्रवाई करते हुए पहले तो मृतक प्रियंका के जीजा आशीष को गिरफ्तार किया फिर मृतक प्रियंका के जीजा की निशानदेही पर प्रियंका के अवशेषों को गंग नहर के पास से बरामद किया फिर उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में मुठभेड़ के दौरान आशीष का साथी शुभम जो सुपारी किलर था उसने अपने मोबाइल में ₹30000 डलवा कर आशीष का साथ दिया, फिर उसके बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में तीसरा साथी दीपक को भी मुठभेड़ के दौरान दोनों पैरों में गोली मारकर घायल कर दिया और सलाखों के पीछे भेज दिया वही मृतक प्रियंका के परिजनों का कहना है कि हमें अब जाकर इंसाफ मिला है और पुलिस की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़