
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर
भानुप्रतापपुर आज पहली बार भानुप्रतापपुर से विद्युत् चलित यात्री रेल शुरू हुई ताडोकी से रायपुर के लिए पहली बार रवाना हुई MEMU ट्रेन इस खंड पर आज के पहले डीज़ल सें चलने वाली DEMU ट्रेन चलाई जा रही थी भानुप्रतापपुर में पहली बार पहुंची MEMU ट्रेन का नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिँह राठौर एवं नगर वासियों द्वारा पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया
एवं ट्रेन पायलटों को पुष्प गुच्छ भेंट किया
मेमू ट्रेन चलने सें क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर देखी गयी*
*इस ट्रेन में बोगी की संख्या ज्यादा होने सें यात्रियों को सुविधा होंगी*