
थाना लांच जिला दतिया
आरोपीयों के कब्जे से दो 315 बोर के कट्टा, 4 जिंदा राउंड जप्त किए
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय सेवढ़ा श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना लांच पुलिस ने दिनांक 06-07.03.25 को रात्रि भ्रमण दौरान मुखबिर की सूचना पर बिलासपुर रोड अण्डोरा मोड* से आरोपीगण–01. विकास पुत्र घनसुंदर उम्र 21 साल,
02. संदीप पुत्र रामरतन उम्र 23 साल,
03. नीलेश पुत्र विजयराम उम्र 23 साल निवासी गण दबरी पमारी थाना बडौनी
04. नितिन सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 19 साल निवासी अगोरा थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया गया, उक्त आरोपीगणो के कब्जे से 315 बोर के 02 कटटे व 315 बोर के 04 जिंदा कारतूस एवं एक mahindra suv क्रमांक up 15 bj 4428 को जप्त कर उक्त आरोपीगण के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।
*सम्पूर्ण कार्यवाही में–*
थाना प्रभारी लांच मुरारी शर्मा एवं प्रधान आरक्षक मनोज पाल आरक्षक 501 हेमंत नरवरिया आर, 358 दिनेश आरक्षक 760 सतीश रावत सैनिक रिंकू सैनिक अलबेल हमराह फोर्स की अहम भूमिका रही।
गजेंद्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट