शहरी क्षेत्र के वार्ड-61 से 66 तक के विद्युतीकरण का प्रस्ताव करें तैयार – सांसद श्री कुशवाह
जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक आयोजित
ग्वालियर 07 मार्च 2025/ शहरी क्षेत्र के वार्ड क्र.-61 से 66 तक के सभी वार्डों के विद्युतीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए। इन वार्डों में बेहतर विद्युत व्यवस्था हो, इसे प्राथमिकता से किया जाए। क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक में यह बात कही।
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक में विद्युतीकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सहित विद्युत विभाग के शहरी तथा ग्रामीण अधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए ट्रांसफार्मरों के सुधार, लाइनों के सुधार का कार्य शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिकता से किया जाए ताकि गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विद्युत सुधार के लिये जो धनराशि प्राप्त हुई है उनका कार्य तेजी के साथ पूर्ण किया जाए ताकि ग्रामीणों को बेहतर विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो सके।
बैठक में बताया गया कि केन्द्र सरकार की वित्तीय सहायता से पोषित आरडीएसएस योजना के अंतर्गत लॉस रिडक्शन हेतु 151.60 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हुई थी, जिनमें अतिरिक्त वितरण परिणामित्रों की स्थापना, 1500 केव्हीआर कैपेसिटर की स्थापना व तारों की विद्युत क्षमता वृद्धि के कार्य किए जा रहे हैं।
बैठक में विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में विद्युत सुधार के लिये किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही शहर में नवीन सब स्टेशन निर्माण के संबंध में भी जानकारी दी गई।
गजेंद्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट