G-2P164PXPE3

प्रति मंगलवार सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ समिति का 185 वा भव्य आयोजन सेठानी घाट पर-

प्रति मंगलवार सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ समिति का 185 वा भव्य आयोजन सेठानी घाट पर-

नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट

 

आज स्थानीय श्री राम जानकी मंदिर में प्रति मंगलवार सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ समिति द्वारा आराध्य श्री हनुमान जी के प्राकट्य दिवस पर होने बाले भव्य आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया, आयोजन हर वर्ष की भातीं स्थानीय सेठानी घाट पर रात्रि 8 बजे से होगा! अतः समिति द्वारा बताया गया कि 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस बार समिति द्वारा भारत माता की आरती का विमोचन भी किया जाएगा जिससे माध्यम से प्रत्येक मंदिर पर भगवान के साथ साथ भारत माता की आरती भी लोग कर सकेंगे!

Leave a Comment