अंधा बाँटे रेवड़ी बार बार अपनों अपनों को दें

यह कहावत नगर पंचायत छुटमलपुर मैं पूरी तरह चरितार्थ हो रही है। क्योंकि नगर पंचायत पर्याप्त पथ प्रकाश के लिए सार्वजनिक स्थानों व गली मोहल्लों में लगने के लिए आई फोर पीस हाई मास्ट लाइटें केवल उसी स्थान पर लगाई जा रही हैं जहाँ पर केवल चेयरमैन के संबंधी या नगर पंचायत प्रशासन के करीबी वास करते हैं। इनमे से एक लाइट देहरादून रोड पर पुलिया के पास लगाई गईं है। लाइट लगाने के लाइट ठीक उस स्थान को चिन्हित किया गया है जहाँ चेयरमैन की स्वंम की दुकान है। जबकि इस स्थान के अलावा भी दर्जनों ऐसे स्थान हैं जहाँ इन लाइटों की आवश्यकता है दुसरी जगह इसी नगर पंचायत स्थित एक निजी प्लॉट में भी आधा दर्जन स्ट्रीट लाईट लगा दी गई हैं। सूत्रों का कहना है कि प्लॉट में लगाई गई लाइट नगर पंचायत की हैं।

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment