हाईवे सुरक्षाकर्मियों की नजर अंदाजी से हो सकता है बड़ा सड़क हादसा

पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बाइक का किया दौ हजार का चालान तल्हेडी बुजुर्ग यातायात व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे वाहन चालकों में पुलिस की कानूनी कार्यवाही से हड़कंप मच गया। लेकिन हाईवे पर खड़ी वाहनों की लम्बी कतारें यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर बड़ी दुर्घटना की ओर संकेत कर रही है,मगर हाईवे सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार जनपद में चलाए जा रहे यातायात माह के अंतर्गत चौकी प्रभारी अजय कसाना ने पुलिस टीम के साथ रविवार को कस्बे में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसके अन्तर्गत एक बाइक चालक अपनी बाइक पर तीन नाबालिग बच्चों को बैठाकर कस्बे से गुजर रहा था इसी दौरान पुलिस ने बाइक चालक को पकड़ लिया और सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए बाइक का आनलाइन दौ हजार रुपए का चालान काटकर उसे यातायात व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने का मजा चखा दिया। पुलिस की सख्त कार्रवाई को देखकर बाइक सवारों में हड़कंप मच गया और कस्बे से बेलगाम गुजर रहे बाइक चालक इधर उधर भागते नजर आए।

 

कस्बे में हाईवे पर खड़ी गाड़ियों की कतारें आमजन के लिए घातक

 

आपको बता दें कि हाईवे पर कस्बे में बने डिवाइडर कट के सामने कारों व बड़े वाहनों की कतारों के कारण विगत समय में काफी दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी दुर्घटनाओं को जन्म देने वाली लम्बी कतारों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। हाईवे सुरक्षाकर्मी हर रोज यहां से गुजरते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि हाईवे की समस्यायों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है,वह मात्र खानापूर्ति करने लिए कस्बे में आते हैं। हाईवे पर खड़ी गाड़ियों के चालक यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं जिसका परिणाम आम जनता को भुगतना पड़ता है। तल्हेडी बुजुर्ग पुलिस को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए इसे गम्भीरता से लेना चाहिए ताकि कस्बे में आने वाले ग्रामीण सकुशल अपने घर लौट सकें।

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment