पुलिस लाइन में आयोजित हुआ काइट फेस्टिवल

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

पुलिस अधिकारियों ने भी बच्चों के साथ लिया पतंगबाजी का आनंद, साइबर सुरक्षा और महिला संबंधी अपराधों की थीम पर हुआ आयोजन

 

कटनी। गुनगुनी धूप के बीच नीले आसमान में अठखेलियां करती और एक दूसरे से पेंच लड़ाती पतंगों का नजारा इस वर्ष भी देखने को मिला। विगत 2 वर्षों की तरह इस वर्ष भी जिला पुलिस के द्वारा पुलिस लाइन में काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। आज रविवार 19 जनवरी को स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड झिंझरी में आयोजित काइट फेस्टिवल का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने किया।

इस बार काईट फेस्टिवल की थीम साइबर सुरक्षा, महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और सड़क सुरक्षा रखी गई थी।

ये रहे आकर्षण का केंद्र

काइट फेस्टिवल में पतंगबाजी के विभिन्न मुकाबले आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें फेस्टिवल की थीम पर आधारित हस्तनिर्मित सर्वश्रेष्ठ पतंग को पुरुष्कृत करने के साथ साथ सबसे बड़े आकार की पतंग और एक डोर से सर्वाधिक पतंग उड़ाने वाले पतंगबाज को भी पुरुस्कृत किया गया। पतंगबाजी की प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए आयोजित थी। पतंगबाजी के मुकाबलों के अतिरिक्त फेस्टिवल में प्रतियोगिता में शामिल हुए बिना भी कई पतंगबाज अपनी पतंगबाजी का हुनर दिखा रहे थे।

साइबर सुरक्षा और लैंगिक अपराधों की रोकथाम पर बनाए चित्र

इस दौरान 12 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। ड्राइंग कॉम्पिटिशन का विषय साइबर सुरक्षा और महिलाओं और बच्चियों के विरुद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम रखा गया था। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ चित्रों को पुरष्कृत किया गया।

इनकी रही मौजूदगी

पुलिस लाइन में आयोजित काइट फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर श्रीमती साधना कमलकांत परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, डीएफओ गौरव शर्मा, स्लिमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत, यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा, कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव, एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे, बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी कर्मचारी और पुलिस परिवार के लोग मौजूद रहे।।

Leave a Comment