35 वर्षों पुराने अतिक्रमण से मुक्त हुई 57 एकड़ शासकीय भूमि, ग्राम पंचायत रंधाल को सौंपी गई।
रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़
नर्मदापुरम ग्रामीण तहसील के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 02 के ग्राम रंधाल में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यह भूमि खसरा नंबर 53 में से 57 एकड़ क्षेत्रफल की थी, जिस पर पिछले लगभग 35 वर्षों से अनाधिकृत रूप से कब्जा किया गया था।गौशाला हेतु सुरक्षित भूमि पर था अतिक्रमण।यह भूमि गौवंश के चराई हेतु सुरक्षित थी, लेकिन इस पर अतिक्रमणकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार की फसलें उगाई जा रही थीं। लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का समाधान करते हुए प्रशासन ने प्रभावी कार्रवाई की और भूमि को पुनः ग्राम पंचायत रंधाल को सौंप दिया। SDM एवं तहसीलदार के नेतृत्व में प्रभावी कार्रवाई।इस महत्वपूर्ण कार्यवाही का नेतृत्व एसडीएम श्रीमती नीता कोरी एवं तहसीलदार हिमांशु नामदेव ने किया। उनके कुशल मार्गदर्शन में राजस्व एवं प्रशासनिक अमले ने मिलकर अतिक्रमण को हटाया और शासकीय भूमि को पुनः पंचायत के सुपुर्द कर दिया। यह कार्यवाही राजस्व निरीक्षक श्री ओम प्रकाश सोनी, हल्का पटवारी मुकेश कुर्मी, पटवारी कंचन रघुवंशी एवं विजय उपराले के कुशल नेतृत्व में की गई।08 करोड़ रुपये मूल्य की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त, बताया जा रहा है कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 08 करोड़ रुपये है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अब यह भूमि गौवंश के पालन-पोषण एवं ग्रामीण उपयोग के लिए उपलब्ध होगी।गौवंश संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम।शासन द्वारा गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। इससे न केवल स्थानीय पशुपालकों को लाभ मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में पशुधन की बेहतर देखभाल भी सुनिश्चित हो सकेगी।